नई दिल्ली: विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने अपराजेय रहते हुए अपना कैरेबियाई दौरा समाप्त कर लिया है। जमैका टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रनों से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उसका 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। जबकि टी20 और वनडे सीरीज में भी भारत को जीत हासिल हुई थी। इस दौरे पर भारत ने एक भी मैच नहीं हारा। इसी के साथ 30 साल के विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बन गए हैं।
इसके साथ ही कोहली ने एक और रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान बन गए हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 27 टेस्ट जीत के रेकॉर्ड को तोड़ दिया। भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के सामने चौथी पारी में 468 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मैच के चौथे दिन दूसरे सेशन में विंडीज की टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाने के बाद वेस्ट इंडीज को 117 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। 299 रनों की बड़ी बढ़त होने के बावजूद कोहली ने फॉलोऑन न देने का फैसला किया और दोबारा बल्लेबाजी की। अपनी दूसरी पारी में भारत ने चार विकेट पर 168 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
हैरान करने वाली बात ये है कि विराट कोहली ने सबसे कम मैचों में भारत ही नहीं, बल्कि एशिया की ओर से बतौर कप्तान सबसे 28 मैच जीतने का कीर्तिमान स्थापित है। इसके अलावा वे भारत की ओर से 48 मैचों में कप्तानी करने के बावजूद सबसे कम मैच हारने वाले भी पहले कप्तान हैं। विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में अभी सिर्फ 10 मैच ही हारे हैं।
टेस्ट में भारत के सफल कप्तान
विराट कोहली – 48 मैच 28 जीत 10 हार 10 ड्रॉ
एमएस धौनी – 60 मैच 27 जीत 18 हार 15 ड्रॉ
सौरव गांगुली – 49 मैच 21 जीत 13 हार 15 ड्रॉ
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 47 मैच 14 जीत 14 हार 19 ड्रॉ