नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जलियांवाला बाग कांड वीरगति प्राप्त करने वाले लोगों को नमन करते हुए कहा है कि उनके बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें : लेख : गुजरात में अस्पतालों के बाहर गुजरात मॉडल खोज रहे हैं गुजरात के लोग, मिल नहीं रहा : रवीश कुमार
नायडू ने मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला कांड का दर्द प्रत्येक भारतीय के हृदय में है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस कांड को कई वर्ष बीत गए हैं।
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
उन्होंने कहा, “आज जलियांवाला बाग़ नृशंस हत्याकांड में वीरगति प्राप्त करने वाले असहाय निर्दोष नागरिकों की पावन स्मृति को सादर नमन करता हूं। इस अमानवीय हत्याकांड ने औपनिवेशिक शासन के दमनकारी चरित्र के विरुद्ध जनता में आक्रोश भर दिया। राष्ट्र इस अमर बलिदान को सदैव कृतज्ञतापूर्वक याद रखेगा।”