नैनीतालः लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, चुनाव से पहले उत्तराखंड में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा की महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहीं मंजु तिवारी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं। मंजु तिवारी ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं। मंजु ने कहा कि उन्हें खेद है कि उन्होंने कांग्रेस में आने में देर लगाई, उन्हें चाहिये था कि उन्हें बहुत पहले कांग्रेस में आ जाना चाहिये था।
मंजु तिवारी ने हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री एंव नैनिताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा से कांग्रेस में आईं मंजू तिवारी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतिदिन भाजपा के वे नेता जो राष्ट्र का निर्माण एंव विकास चाहते हैं वे कांग्रेस में आ रहे हैं, क्योंकि वे समझ चुके हैं कि भाजपा सिर्फ देश को धर्म, वर्ग के आधार पर बांटने का काम करती है विकास नहीं करती।
इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एंव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदेश ने पत्रकारो से बात चीत करते हुए कहा कि राज्य एंव केन्द्र की सरकार अपने वादों को निभाने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है हल्द्वानी में कहीं पर एक ईंट भी नहीं लग पाई है। इन्दिरा ने कहा कि भाजपा अब फिजूल के मुद्दे उठा रही है चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में लगी है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा से तंग आ चुकी है जो चुनाव में विकास विरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी।
कांग्रेस प्रत्याशी एंव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पिछले पांच साल में बेरोजगारी दर ने 45 बरसों का रिकार्ड तोड़ दिया है, केन्द्र सरकार रोजगार देने और अपने किसी भी वादे को निभाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि साढ़े सात प्रतिश की दर से बेरोजगारी बढ़ रीह है जो देश के लिये चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हालात और भी अधिक चिंताजनक है यहां पर बेरोजगारी की दर 9 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पेट के सवाल से, रोजगार के सवाल से, विकास के सवाल से, बेरोजगारी के सवाल से, नजरें चुरा रही है और ऐसे मुद्दे उठा रही है जो मुद्दे हैं ही नहीं।
हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद 11 हजार अरबपति खरबतियों का राष्ट्रवाद है, वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस का राष्ट्रवाद 130 करोड़ जनता का राष्ट्रवाद है। कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अनुग्रह नारायण ने कहा कि भाजपा सिर्फ सांप्रदायिक रंग देकर ही चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि कांग्रेस सभी वर्गों के विकास, और राष्ट्र के विकास के मुद्दे, रोजगार के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।