मुंबई: बॉलीवुड की ‘रंगीला गर्ल’ के नाम से विख्यात उर्मिला मातोंडकर, जो कि अब नेता बन चुकी हैं, ने अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने पर केंद्र पर जमकर निशाना साधा है।
उर्मिला ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि वह और उनके पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाए हैं। मातोंडकर ने कहा, ‘सवाल केवल अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं है। यह अमानवीय तरीके से किया गया है।’ आपको बता दें कि उर्मिला ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है। मोहसिन कश्मीरी परिवार से आते हैं।
उर्मिला मातोंडकर ने अपनी उम्र से 9 साल छोटे मोहसिन अख्तर से शादी की थी। मोहसिन एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं जोकि कश्मीर के रहने वाले हैं। उर्मिला की शादी में कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे।
हालांकि प्रशासन ने दावा किया है जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य है, वहां कुछ इलाकों में मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई है तो वहीं आज जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षाबलों ने खास तैयारी की है, श्रीनगर की जामिया मस्जिद समेत कई बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रोक लगाई गई है, प्रशासन की तरफ से लोगों से अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की गई है।
बीते दिनों उर्मिला मातोंडकर ने महाराष्ट्र में कांग्रेस की नई योजना के बारे में बताया था। उर्मिला ने राज्य की जनता से अलग-अलग मुद्दों पर टिक टॉक वीडियो बनाकर भेजने की अपील की। साथ ही जिनका भी वीडियो अच्छा साबित होता उसे फिल्मी सितारों से मिलवाने की बात कही।