बिहार में जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने न्यूज एजेंसी ANI से पटना में बातचीत में कहा कि पार्टी कमजोर हो रही है तो स्वाभाविक रूप से पार्टी से जुड़े हुए कोई भी व्यक्ति को चिंता होगी। इसका मकसद यही है कि पार्टी इस पर ध्यान दे।
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी से बीजेपी को फायदा पहुंच रहा है। उन्होंने जिस विषय पर कहा, उस पर बहस होगी तो वो एजेंडा बीजेपी का होता है। ये तो बीजेपी की फील्ड में जाकर उनकी पिच पर खेलने जैसा हो गया। इससे सीधा बीजेपी को ही लाभ होगा।
वहीं, चंद्रशेखर सिंह अब भी अपने बयान पर कायम हैं। इस सबके बीच अब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के चीफ और उजियापुर से विधायक उपेंद्र कुशवाहा ने भी रामचरितमानस पर दी गई टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इस बार कुछ ज्यादा ही नाराज हैं। मसला डिप्टी CM पोस्ट का है। उनकी बात मानें तो उप मुख्यमंत्री बनना या ना बनना, यह तो CM नीतीश कुमार की प्रॉयोरिटी है। पर राजनीतिक गलियारों में नाराजगी की जो वजह बताई जा रही है वह है नीतीश कुमार की झिड़काव वाली भाषा। चर्चा यह है कि नीतीश कुमार ने पत्रकारों को यह कह दिया कि उपेंद्र कुशवाहा डिप्टी CM। ये सब फिजूल बात है।