अयोध्या में जारी घटनाक्रम के बीच बुलंदशहर के दरियापुर-अढ़ौली में आलमी इज्तिमा होने जा रहा है. यह आलमी इज्तिमा तीन दिन का होगा और उम्मीद जताई जा रही है कि इस आलमी इज्तिमा में करीब दस लाख से ज्यादा मुसलमान जुट सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस आलमी इज्तिमा में न सिर्फ देश के अलग अलग हिस्सों से, बल्कि कई दुसरे मुल्क के मुसलमान भी शामिल होने जा रहा है. इस कारण यहाँ पर प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये हैं. बताया जा रहा है कि एक जगह पर इतनी बड़ी तादाद में मुसलमानों का होने वाला यह जुटान एतिहासिक होने वाला है.
दरअसल बताया जा रहा है कि काबा के अलावा ऐसा पहला बार होने जा रहा है, जहाँ पर मुसलमानों का इतना बड़ा जुटान होने वाला है. ज़ाहिर सी बात है कि इतना बड़ा आयोजन है तो इसके लिए तैयारी भी जोर शोर से चल रही है. पिछले करीब दो महीनों से इसकी तैयारी चल रही है. दिलचस्प बात यह है कि इसकी तैयारी के लिए कोई मजदूर नहीं लगाया गया है बल्कि यहीं के लोग मुफ्त में अपनी सेवा दे रहे हैं.
यहाँ पर नमाज़ पढने से लेकर शौच के लिए आस्थाई जगह बनाई जा रही है और लोग पूरे उत्साह के साथ काम कर रहे हैं.बताया जा रहा है कि इस आलमी इज्तिमा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं और खुफिया विभाग भी इस पर नज़र बनाए हुए है. इसके अलावा अगर किसी की तबियत खराब हो जाये तो फौरी मदद के लिए यहाँ पर डिस्पेंसरियां का भी इंतजाम किया गया है.
इसके मद्देनज़र कई कैमरे भी लगाए गए हैं. वहीँ इस दौरान रुट डायवर्जन का भी प्लान तैयार किया गया है. एसएसपी केबी सिंह ने इसकी जानकारी दी है. इस दौरान इलाके में भारी वाहन ले जाने की मनाही होगी और कानून तोड़ने वालों के खिलास सख्त कार्यवाही की जाएगी.