नई दिल्ली: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में निलंबित चल रहे डॉ, कफ़ील खान सपा से एमएलसी पद का चुनाव लड़ेंगे।
अखिलेश यादव ने कफ़ील को देवरिया-कुशीनगर स्थाई निकाय विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सपा का प्रत्याशी बनाया है, कफ़ील ने अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें अपनी पुस्तक भेंट की थी।
सपा ने कफ़ील खान के साथ ही विधान परिषद चुनाव में कुछ निवर्तमान एमएलसी के अलावा कई नए चेहरों को मौका दिया है, हालांकि चुनावी माहौल को देखते हुए कई निवर्तमान एमएलसी ने चुनाव लड़ने से इनकार भी कर दिया है।
कफ़ील खान को बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से हुई कई बच्चों की मौत को लेकर सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद सीएम योगी ने इन मौतों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए निलंबित कर दिया था, खान लंबे समय तक जेल में भी रहे, फिलहाल वो बर्खास्त चल रहे हैं।
कफील ने अखिलेश यादव से मुलाकात की, इस मौके पर उन्होंने अपनी लिखी हुई किताब उन्हें भेंट की, अखिलेश ने उन्हें एमएलसी का प्रत्याशी बनाया है।
विधान परिषद स्थानीय निकाय की 36 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जिसमें से 35 सपा के कब्जे में हैं, विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और सपा के बीच हुई खींचतान में सपा के 8 एमएलसी भाजपा के खेमे में चले गए थे।
उनके जाने से खाली हुई सीटों पर नए उम्मीदवारों की तलाश हो रही है, बीते 2 दिन से अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल एमएलसी पद के दावेदारों का इंटरव्यू ले रहे हैं।