लखनऊ (यूपी): उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी पूरी तरह तेज हो गई है, इस बीच जनता दल यूनाइटेड ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंपी है,
चुनाव आयोग को सौंपी गई लिस्ट में स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम शामिल नहीं किया गया है।
जेडीयू की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए लिस्ट स्टार प्रचारकों की लिस्ट से साफ हो गया कि सीएम नीतीश कुमार कम से कम उत्तर प्रदेश में आकर तो भाजपा के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे, इससे पहले भी जेडीयू से इस संबंध में सवाल पूछा गया था तो पार्टी की ओर से सीधा जवाब नहीं दिया गया था।
बता दें कि यूपी के चुनावी रण में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अकेले चुनावी मैदान में है, बीजेपी ने बिहार में अपने सहयोगी दल जेडीयू के साथ यूपी में गठबंधन नहीं किया है, जिसके बाद जेडीयू ने अपनी ओर से उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में जेडीयू ने 20 नेताओं के नाम को जगह दी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने इससे कहा था, यूपी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में सहयोगी पार्टी के तौर पर बीजेपी नेतृत्व से अब तक सकारात्मक निर्णय की सूचना न मिलने की स्थिति में जेडीयू की ओर से 26 सीटों की पहली लिस्ट जारी की जा रही है, उम्मीदवारों की घोषणा भी शीघ्र होगी, लेकिन फिलहाल 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है।
बता दें कि यूपी में सात चरणों में वोट डाले जाएंगे, पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा जबकि दूसरा 14 फरवरी, तीसरा 20 फरवरी, चौथा 23 फरवरी, पांचवां 27 फरवरी, छठा 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।