नई दिल्ली: यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया चुनाव जीत गए हैं, उन्होंने सपा के गुलशन यादव को शिकस्त दी है, राजा भैया की ये लगातार सातवीं चुनावी जीत है, 1993 में पहली बार जीतकर वह विधानसभा पहुंचे थे।
2022 के चुनाव में राजा भैया को 76620 वोट मिले तो वहीं गुलशन यादव को 49867 वोट हासिल हुए, यानी राजा भैया ने 26753 मतों से जीत हासिल की, बता दें कि राजा भैया को अपनी जीत का भरोसा था।
राजा भैया ने चुनाव से पहले दावा करते हुए कहा कि हमारी बहुत अच्छी जीत होने वाली है, कुंडा में हम अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे, राजा भैया इससे पहले कुंडा विधानसभा सीट से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक रहे, वह सातवीं बार फिर से इस सीट से ताल ठोक रहे थे।
राजा भैया का इस क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है, 2017 में मोदी लहर के बीच भी उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट से अपनी जीत दर्ज की थी।
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में बीजेपी की बंपर बढ़त बनाई हुई है, रुझानों के मुताबिक, वह 264 सीट पर आगे चल रही है, सपा के खाते में अब तक 134 सीट आई हैं।
बसपा को एक सीट पर जीत मिली है, अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो बीजेपी यूपी में इतिहास रच देगी, यूपी में 37 साल बाद ऐसा होगा कि कोई पार्टी सत्ता में रहते हुए चुनाव जीते।
बीजेपी की बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाने सड़कों पर आ गए और जीत की होली मनाने लगे, लेकिन सपा के लिए ये नतीजे तगड़ा झटका हैं, नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं के बीच मायूसी छा गई।