नई दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, इसी सीट से सीएम योगी मैदान में हैं।
बता दें कि सीएम योगी भी पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं, वो 2017 में सीएम बनने से पहले तक लोकसभा के सदस्य थे, योगी 1998 में पहली बार गोरखपुर से लोकसभा सांसद चुने गए, वो लगातार 5 बार से गोरखपुर से लोकसभा का चुनाव जीते, लेकिन सीएम बनने के बाद उन्होंने विधानपरिषद की राह चुनी।
आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी कुछ लोगों के सामने अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जिनमें शिवपाल सिंह यादव, ओम प्रकाश राजभर, जयंत चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं, उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी उनके सामने प्रत्याशी नहीं उतारेगी।
चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को कहा था कि अगर सपा चुनाव में उसे 100 सीट भी देगी तब भी वह उसके साथ गठबंधन नहीं करेंगे, चंद्रशेखर आजाद ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि उनकी पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी और उन्होंने सपा से बात नहीं बनने के बाद यह फैसला किया है।