कुलदीप सिंह सेंगर के बाद अब शाहजहांपुर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा के बेटे मनोज वर्मा पर एक महिला से रेप का आरोप लगा है। इंसाफ की मांग करते हुए पीड़िता ने शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और मामले में कार्रवाई की मांग की। मामले को बढ़ता देख पुलिस के आलाधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़िता का धरना खत्म करा दिया।
28 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि साल 2011 में बीजेपी विधायक और उनके बेटे ने अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया था। इसके बाद महिला ने पुलिस अधिकारियों से इसे लेकर कई बार शिकायत की। आखिरकार साल 2011 में ही बीजेपी विधायक और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया। लेकिन मामले में पार्यप्त सबूत नहीं होना बताकर 2013 में पुलिस ने केस को बंद कर दिया।
पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद उसने जिला कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस को जांच के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर 2016 में एक बार फिर जांच शुरू की गई और मामले को सीबी-सीबाईडी को सौंप दिया गाय।
पीड़िता का कहना है कि अभी तक इस मामले में विधायक और उनके बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि महिला उनकी छवि खराब करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है। बीजेपी विधायक ने समाजवादी पार्टी पर इस मामले को तूल देने का भी आरोप लगाया।
ADVERTISEMENT