लखनऊ (यूपी) : आम आदमी पार्टी की छात्रविंग इकाई ने एक जुलाई से प्रयागराज के आजाद पार्क से रोजगार गारंटी पदयात्रा शुरुआत की थी जिसका समापन शनिवार को लखनऊ में 1090 चौराहे पर हुआ । पदयात्रा का नेतृत्व छात्रविंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने किया उनके साथ छात्र विंग के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अन्य कॉलेजों से छात्र पूरी पदयात्रा में शामिल रहे । प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर पदयात्रा में शामिल सभी छात्रों का जोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर योगी सरकार की नाकामी के खिलाफ निकली इस यात्रा को परिवर्तन का पहला पड़ाव बताया। कहा कि इससे पूरे प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर उठ खड़ी हुई है। रोजगार के मुद्दे पर चल रहे युवाओं के आंदोलन को यह यात्रा पोलिंग बूथ तक लेकर जाएगी और आने वाले चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।
छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने प्रेसवर्ता कर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में बैठने से पहले कहा था कि यूपी में डबल इंजन की सरकार बनाओ, हर साल 13 लाख नौकरियां देने के साथ 90 दिनों में हम सारी रिक्तियों को भरने का काम करेंगे, लेकिन एक बयान आपको याद आता होगा जब सत्ता में बैठने के बाद योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था कि यूपी में नौकरियां बहुत हैं, लेकिन यहां के नौजवान उन भर्तियों के लायक नहीं हैं।
आज साढ़े चार साल बाद भी चाहे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का मामला हो या शिक्षक भर्ती, दारोगा भर्ती, पुलिस-पीएसी भर्ती का मामला हो, एक भी भर्ती यूपी सरकार ने नहीं की। इससे साबित हो जाता है यह पूरी तरह से नाकाम और अयोग्य सरकार है। सरकार की इसी नाकामी के खिलाफ हम लोग एक जुलाई को प्रयागराज से रोजगार गारंटी पदयात्रा पर निकले, जो आज लखनऊ के 1090 चौराहे पर आकर पूरी हुई।
वंशराज दुबे ने कहा कि लोगों के मन में इस पदयात्रा को देखकर यह सवाल आया कि आखिर तपती धूप में यह 50 से 60 नौजवान किसलिए पदयात्रा कर रहे हैं। जब उन्हें पता चला कि यह यात्रा रोजगार देने के भाजपा के उस झूठ के खिलाफ है जो उसने सत्ता में आने के पहले बोला था तो हमें लोगों का भरपूर समर्थन मिला। नौजवानों का मानना है कि आम आदमी पार्टी ही उनके रोजगार की लड़ाई मजबूती से लड़ सकती है। इनवेस्टर्स समिट के आयोजन में 66 हजार करोड़ रुपये पानी की तरह बहाने का सवाल भी वंशराज दुबे ने उठाया। कहा कि उस वक्त 1084 एमओयू साइन करने की बात कहकर लाखों रोजगार देने की बातें सरकार ने की थीं,
ये भी पढ़ें : जैक लंदन की लिखी एक कहानी
लेकिन आज तक इनमें से एक भी करार जमीन पर उतर कर युवाओं के लिए नौकरियों का सृजन नहीं कर सके हैं। योगी सरकार झूठ पर झूठ बोलने में जुटी है। कभी सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ नौकरियां देने के झूठे दावे करने लगते हैं तो कभी बड़ी-बड़ी होर्डिंगें लगवाकर रोजगार देने के झूठे आंकड़े पेश करके चेहरा चमकाने की कोशिश करते हैं। विभिन्न भर्तियों के आवेदक जब आवाज उठाते हैं और नौकरियां मांगने सड़क पर उतरते हैं तो उन्हें लाठियों से पीटा जाता है। इस सरकार ने युवाओं पर जितना अत्याचार किया है, इससे पहले किसी भी सरकार ने नहीं किया है। इसीलिए आम आदमी पार्टी की छात्र एवं युवा इकाई सीवाईएसएस ने कस दिशा में कुछ करने की सोचकर रोजगार गारंटी पदयात्रा निकालने का मन बनाया। दस दिन में दो सौ किलोमीटर की यह यात्रा अपने उद्देश्यों में पूरी तरह से सफल रही है। बहुत से युवाओं की आवाज को इस यात्रा ने बल दिया है।
पदयात्रा में सीवाईएसएस के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार, मुकेश राज गुप्ता, आलोक शर्मा, नीरज कुशवाहा, मोहम्मद मुर्तजा, अनुभव सिंह, सब्बीर, कुलदीप तिवारी, कुलदीप यादव, वैभव श्रीवास्तव, शशांक, राहुल सिंह, अनूप यादव, अमरेंद्र प्रताप, राकेश सिंह, शिवम मौर्य, शिवम सिंह, रवि त्यागी, अंजनी मिश्र, अरुण वर्मा, विमल, नीरज पाठक, अमन मिश्र, कुश यादव सहित कई छात्रों ने पूरे दस दिन की पदयात्रा की। जगह-जगह इन्हें विभिन्न अभ्यर्थियों के संगठन, युवाओं ने समर्थन दिया।