लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाली रेप पीड़िता के पिता की मौत की खबर सामने आई थी l जिसके बाद पीड़िता ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उसके गैंगरेप के बाद अपने पिता मारपीट का आरोप लगाया था। इसके साथ पीड़िता ने बीजेपी विधायक पर गंभीर इल्जाम लगाए थे।
वहीँ अब खबर सामने आई है कि दुष्कर्म पीड़िता के पिता के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने वाला शख्स लापता है।
उन्नाव हाईकोर्ट से मिली फटकार के बाद सीबीआई की टीम ने दुष्कर्म पीड़िता के पिता के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले शख्स की तलाश में तेजी लाई है और माखी गांव में सघन तलाशी ली। फिलहाल उसका कहीं पता नहीं चला है।
सीबीआई इस मामले में लगातार अपनी पूछताछ में तेजी लाते हुए उन्नाव दुष्कर्म घटना में दुष्कर्म पीड़िता के चाचा द्वारा उठाए गए सवालों पर पूछताछ कर रही है। जिसमें उसने कहा था कि विधायक के यहां काम करने वाला टिंकू जो उसका चचेरा भाई है लापता है। जिसने दुष्कर्म पीड़िता के पिता के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था। बाद में जेल में निरुद्ध रहते हुए टिंकू सिंह की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसी दिन 24 घंटे के अंदर उसकी मौत हो जाती है। जब दुष्कर्म पीड़िता अपने परिजनों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने चली गई। है।
सीबीआई अभी भी टिंकू सिंह की खोज में जुटी हुई है लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। फिलहाल टिंकू सिंह सीबीआई के लिए सिरदर्द बना हुआ है।