उन्नाव रेप पीड़िता की कार एक्सीडेंट के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में इनके खिलाफ पुलिस ने हत्या और हत्या की साजिश के तहत इनके खिलाफ मुकदमा किया है।
गौरतलब है कि रविवार को उन्नाव बलात्कार पीडिता जिस कार में जा रही थी, उसमें उसके परिवार के लोग और वकील भी सवार थे। कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी। दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पीडिता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गये।
पीड़िता के चाचा ने मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उसके भाई मनोज सेंगर, विनोद मिश्र, हरिपाल मिश्र, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह, एडवोकेट अवधेश सिंह और 15-20 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आईपीसी के सेक्शन 302, 307, 506 120B की धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज हुआ है। कुलदीप सेंगर पीड़िता से रेप के मामले में जेल में है।
रायबरेली जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया है कि जेल में बंद महेश सिंह ने सड़क हादसे की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया है। वहीं महेश सिंह को उच्च न्यायालय पेरोल भी मिल सकता है।
पीड़िता की मां का कहना है कि इस सबके पीछे विधायक के लोग जिम्मेदार है। ये लोग पिछले कई दिनों से धमकी दे रहे थे। जब भी हम कोर्ट जाते तो कहते थे तो हमें बयान बदलने को कहा जाता था। हमें लगातार धमकियां मिल रही थीं और अब विधायक ने ही ये सब कराया है।
लड़की ने 2017 में बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। लड़की के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश किए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था। जिसके बाद सेंगर को गिरफ्तार किया गया था। लड़की और उसके परिवार के साथ रविवार को हुए सड़क हादसे में भी सेंगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।