उन्नाव के बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप के आरोप लगाने वाली लड़की की गाड़ी को 28 जुलाई को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसमें उसके परिवार की दो औरतों की मौत हो गई थी। वहीं पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़िता के परिवार ने सड़क हादसे को साजिश बताया था और इसका आरोप विधायक सेंगर पर लगाया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई इस केस की जांच कर रही है। यहा उन्नाव बलात्कार केस से संबंधित दर्ज मामलों में से एक है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल पीड़िता का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। हालत में सुधार ना होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसे लखनऊ से दिल्ली में शिफ्ट किया गया था। 22 दिन के बाद भी पीड़िता की हालत में नाजुक बनी हुई है। उसके वकील महेंद्र सिंह की हालत में भी सुधार नहीं है। उनकी हालत भी लगातार गंभीर बनी हुई है। बता दें कि आरोपी विधायक सेंगर अप्रैल 2018 से जेल में हैं।
रिश्तेदार के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि कार चला रहे वकील ने रिवर्स गियर में कार डालकर ट्रक के रास्ते से बचने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सके, क्योंकि ट्रक बिल्कुल उन्हीं की तरफ मुड़ गया और फिर यह हादसा हो गया। रेप पीड़िता की स्थिति हालांकि अभी नाजुक बनी हुई है लेकिन बीच में कुछ देर जब वह होश में रहीं, उन्होंने अपने रिश्तेदार से इस घटना के बारे में जिक्र किया। हालांकि मामले की जांच कर रही सीबीआई को इस ब्योरे के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है।
‘CBI अधिकारियों से मिलने से किया इनकार’
रिश्तेदार ने कहा, ‘उसने मुझे अकेले में यह बात बताई। रेप कांड के बाद उन्नाव छोड़ने और इस हादसे तक लगातार मैं उसके साथ रहा हूं। ऐसे में शायद उसका भरोसा मुझ पर अधिक है। उसने सीबीआई अधिकारियों को भी मिलने से इनकार कर दिया, जो एम्स आए थे।’