केन्द्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई ने उन्नाव सड़क हादसे में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और कुछ अन्य अभियुक्तों के ख़िलाफ़ शुक्रवार को अदालत में चार्जशीट पेश कर दी. चार्जशीट में इसे हत्या की कोशिश या षड्यंत्र का मामला नहीं बल्कि महज़ एक हादसा बताया गया है.
जुलाई महीने में हुई इस दुर्घटना में रेप पीड़ित लड़की और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे जबकि कार में सवार उसके दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी.
ड्राइवर आशीष कुमार पाल को आईपीसी की धारा 304-ए, 338 और 279 के तहत आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट लखनऊ में दाखिल हुई. कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपियों पर 120 बी के तहत आरोप लगाए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही दुष्कर्म पीड़िता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. यह घटना 28 जुलाई की है. इस हादसे में पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे.