नई दिल्ली : हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि विकास की गति निर्बाध रूप से चलती रहे, इसके लिए 31 मई से दुकानों और अन्य व्यावसायिक संस्थानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहने की अनुमति देकर प्रदेश में कुछ राहत देने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
सरकारी कार्यालय भी 30 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे। किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में मीडिया से बातचीत में ठाकुर ने संतोष व्यक्त किया कि कोविड के मामले 40 हजार से घटकर 18हजार रहे गये हैं, लेकिन कोविड से होने वाली मौत का आंकडा कम नहीं होना चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनजातीय उप योजना के तहत बजट में काफी वृद्धि की गई है। सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों की क्षमता बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
राज्य में बिस्तरों की क्षमता 1200 से बढ़ाकर लगभग 5000 बिस्तर कर दी गई है। राज्य सरकार ने आक्सीजन की भंडारण क्षमता को बढ़ाकर 25 टन तक किया है। राज्य सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने प्रदेश का आक्सीजन कोटा 15 टन से बढ़ाकर 40 टन कर दिया है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की उदार सहायता से आज राज्य में लगभग 6300 डी-टाइप और 2250 बी-टाइप आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य संस्थानों में 1700 से अधिक आक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं।
सभी मेडिकल काॅलेजों में पीएसए आक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं। राज्य में सात पीएसए संयंत्र कार्यशील कर दिए गए हैं, जबकि दो अतिरिक्त पीएसए संयंत्र शीघ्र ही कार्यशील बनाए जाएंगे। लगभग एक वर्ष पहले राज्य में केवल 50 कार्यशील वेंटिलेटर थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर लगभग 700 की गई है।