उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में सामूहिक हत्याकांड का बवाल अभी थमा भी नहीं कि संभल में बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। वहां कैदियों को ले जा रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। पूरा इलाका गोलियों की आवाज़ से दहल गया। इस दौरान गोलीबारी के बीच हमलावर 3 कैदियों को छुड़ाकर ले गए। इस हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
सोनभद्र के बाद संभल में बदमाशों ने यूपी पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। दरअसल, चंदौसी अदालत में पेशी के बाद कैदियों से भरी पुलिस वैन मुरादाबाद लौट रही थी। गाड़ी में हथियार बंद पुलिसकर्मी भी तैनात थे।
जब पुलिस वैन संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र से होकर गुजर रही थी। तभी अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने वैन पर हमला बोल दिया।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया, मुरादाबाद जेल से कैदियों को पेशी पर चंदौसी कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद सभी 24 कैदियों को वापस मुरादाबाद जेल ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान करीब 5.20 बजे बनियाठेर थाना क्षेत्र में धन्नूमल तिराहे के पास अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में दो सिपाही बृजपाल और हरेंद्र घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों मृत पुलिसकर्मियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
हमले के बाद फरार हुए कैदियों की पहचान शकील पुत्र नूर मोहम्मद, कमल पुत्र जंग बहादुर, धर्मपाल पुत्र देशराज के तौर पर हुई है। ये तीनों अभियुक्त थाना बहजोई जनपद संभल के रहने वाले हैं। इनके ऊपर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट-पाट करने का आरोप है।पुलिसकर्मियों की शहादत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
सरकार ने पुलिस विभाग को शहीदों के परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद की पत्नी को असाधारण पेंशन देने का ऐलान किया है। पुलिस फरार कैदियों की तलाश कर रही है और इसके लिए पूरे जनपद में अलर्ट जारी कर दिया गया है