नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने जूनियर गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी के हैदराबाद को आतंकियों का ठिकाना कहने पर नाराजगी जताई है। इंडिया टुडे के मुताबिक शाह ने रेड्डी से नाखुशी जाहिर की है। हालांकि उन्होंने क्या कहा इसकी जानकारी नहीं है। शाह ने गृहमंत्री तौर पर कार्यभार संभालने के बाद शनिवार दोपहर को गृह मंत्रालय में पहली बैठक की। मीटिंग में गृह राज्य मंत्री, गृह सचिव, आईबी चीफ और गृह मंत्रालय के सभी अधिकारी पहुंचे।
शनिवार सुबह गृह राज्यमंत्री के तौर पर पदभार संभालने के बाद जी. किशन रेड्डी ने कहा था कि हैदराबाद आतंकियों के लिए सुरक्षित गढ़ बना हुआ है। इस पर विवाद के बाद अपने बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने कहा, देश में कई जगहों पर आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं। बेंगलुरू, भोपाल जहां भी इस आतंकी गतिविधि होती है, उसकी जड़ें हैदराबाद से जुड़ी होती हैं। एनआईए और पुलिस हर दो-तीन महीने में हैदराबाद से आतंकियों को पकड़ती है, मैंने कुछ गलत नहीं कहा है।
रेड्डी के बयान पर हैदराबाद सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि मंत्री का ऐसा कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। एआईएमआईएम नेता औवेसी ने रेड्डी से सवाल किया कि वो बताएं बीते पांच साल में कितनी दफा, एनआईए, आईबी और रॉ की ओर से लिखकर दिया गया है कि हैदराबाद आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना है। औवेसी ने कहा कि इस तरह के बयान की एक मंत्रीसे उम्मीद नहीं की जाती लेकिन रेड्डी ऐसा कर सकते हैं क्योंकि उन्हें जहां मुसलमान दिखेगा वो उसे आतंकी ही कहेंगे।
औवेसी ने कहा, बीते पांच साल में हैदराबाद में पूरी तरह से अमन-चैन है। यहां कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ और लोग धार्मिक आयोजन भी शान्तिपूर्वक मना रहे हैं। हैदराबाद हर स्तर पर विकास कर रहा है और केंद्रीय मंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं। क्या उनकी तेलंगाना और हैदराबाद से किसी तरह की कोई दुश्मनी है या उनको सूबे का विकास होता देख अच्छा नहीं लग रहा है।