बिहार के बक्सर जिले में मुआवजे की मांग कर रहे किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मुआवजे की मांग करने वाले किसानों से मुलाकात करने गये लेकिन उनके मौके पर पहुंचने पर प्रदर्शनकारी किसान उग्र हो गए और काफिले के आसपास मुर्दाबाद की नारेबाजी की।
नाराज़ किसान केंद्रीय मंत्री के काफिले पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया। अश्विनी चौबे जान बचाने के लिए गाड़ी में बैठकर भाग खड़े हुए। बताते चलें कि 86 दिनों से ज्यादा जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं। पुलिस ने उन पर दो दिन पहले बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया। इसके बाद किसानों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
अश्विनी चौबे से किसानों ने कहा कि कल जो आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन और पुलिस का बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के बाद किसान काफी आक्रोशित हैं। भाषण के दौरान जब किसान उनकी बात सुनने के बजाए हूटिंग करने लगे तो मंत्री मंच से नीचे उतर गए।
घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी स्तर पर किसान इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करते हैं। किसानों के रूप में आए असामाजिक तत्व की पहचान कर उन्हें कार्यक्रम में आने से रोकने का किसान प्रयास करेंगे।
बता दें कि बुधवार को हुए थर्मल पावर प्लांट के पास प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों में भीषण झड़प हुई थी। किसानों का आरोप था कि 85 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। प्रदर्शन बंद कराने के लिए जब मंगलवार की रात पुलिस ने कुछ किसानों के घर में घुसकर बेरहमी से महिलाओं को भी पीटा।