नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में 10 साल बाद क्रिकेट खेल रही श्रीलंका की टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे भानुकी राजपक्षे की शानदार 77 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान को 35 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली। मैच में भानुका राजपक्षे (77) के शानदार अर्धशतक के बाद नुवान प्रदीप (25-4) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। श्रीलंका की जहां यह पाकिस्तान के खिलाफ अब तक की यह पहली टी-20 सीरीज जीत है तो वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल के नाम शर्मशार करने वाला रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
बीती रात मैच में जैसे ही अकमल 10वीं बार शून्य पर आउट हुए उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी कर ली। दिलशान भी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इतना ही नहीं अकमल सबसे अधिक 6 बार पहली गेंद पर आउट हो कर गोल्डन डक का शिकार बने हैं। जो की अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है।
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 35 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में अजेय 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में पाकिस्तान की ये लगातार तीसरी टी20 सीरीज हार है।