नई दिल्ली: यूक्रेन रूस में बमबारी का दौर जारी है, 12वें दिन भी ना तो यूक्रेन पीछे हटने को तैयार है ना ही रूस, इस बीच यूक्रेन के कई बड़े शहर तबाह हो चुके हैं, लाखों की संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं।
वहीं तड़के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा एक परिवार के चार लोग माता-पिता और दो बच्चे, इरपिन में मारे गए क्योंकि वे शहर छोड़ने की कोशिश कर रहे थे, हम इन मासूमों की मौत भूलेंगे नहीं।
बता दें कि फिलहाल यूक्रेनी सेना इरपिन में रूसी आक्रमणकारियों से युद्ध लड़ रही है, इस बीच आठ लोगों के मरने की खबर है, जेलेंस्की ने कहा कि हम युद्ध में अत्याचार करने वाले सभी लोगों को दंडित करेंगे।
हमारे लोग शहर में गोलाबारी करने वाले, मिलाइल छोड़ने और शूटिंग का आदेश देने वाले हर गंदगी को ढ़ूंढ़ेंगे, उन्होंने कहा कि अब उन्हें धरती पर कब्र को छोड़कर कोई शांत जगह नहीं मिलेगी।
जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने घोषणा की है कि कल वह हमारे रक्षा उद्योग उद्यमों पर बमबारी करेगा, उनमें से अधिकांश हमारे शहरों में स्थित हैं, जिसके आसपास आम नागरिक रहते हैं, यह एक जानबूझकर किया जा रहा हत्या है, उन्होंने कहा कि मैंने आज किसी भी विश्व नेता को इस पर प्रतिक्रिया करते नहीं देखा, कोई भी पश्चिमी राजनेता रूस को रोकने में कामयाब नहीं हो पा रही है।
इसके अलावा जेलेस्की ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि रूसी सेना द्वारा बर्बाद हुए यूक्रेनी शहर खार्किव, गोस्टोमेल, चेर्निहाइव, मारियुपोल, वोल्नोवाखा, खेरसॉन को “हीरो सिटी” का दर्जा प्राप्त होगा, वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने खार्किव के मेयर इगोर तेरखोव को ऑर्डर ऑफ़ करेज से सम्मानित किया।