नई दिल्ली : भारत और ब्रिटेन दुनिया को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, पीएम बोरिस जॉनसन ने 72वें गणतंत्र दिवस पर अपने वीडियो संदेश में कहा कि कोविड-19 वैक्सीन मानवात को बचाएगी और दोनों देश इसके लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे.
गौरतलब है कि जॉनसन को इस बार गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था, पर इंग्लैंड में कोविड-19 का नया स्ट्रेन मिलने के बाद उन्होंने अपना भारत का दौरा रद्द कर दिया था, जॉनसन ने कहा कि उन्हें इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोकने के लिए काफी कोशिश करनी होगी.
ये भी पढ़ें : सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली शुरू, टिकरी बॉर्डर पर टूटे पुलिस के बैरिकेड्स
जॉनसन ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, उन्होंने कहा कि वह आने वाले महीनों में भारत की यात्रा जरूर करेंगे.
अपने संदेश में पीएम जॉनसन ने कहा मैं अपने मित्र पीएम मोदी के बुलावे पर इस अहम अवसर पर शामिल होना चाहता था लेकिन हमारे एकसमान दुश्मन कोरोना से लड़ने के लिए मुझे लंदन में ही रहना पड़ा.
जॉनसन ने कहा कि जैसे कि हमने कहा कि हम दोनों देश कोरोना वैक्सीन के उत्पादन, विकास और उसके वितरण को लेकर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
ताकि दुनिया और मानवता को इस महामारी से निजात मिल सके, भारत, ब्रिटेन समेत दुनिया के देशों द्वारा इस उद्देश्य में मदद को मैं धन्यवाद करता हूं, इस साल के आखिर में भारत की यात्रा को लेकर उत्सुक हूं। दोनों देशों के बीच दोस्ती के रिश्तों को मजबूत करने के लिए यह जरूरी होगा.
जॉनसन ने कहा कि पूरी दुनिया में कोविड-19 ने लोगों को अलग रहने पर मजबूर कर दिया, भारत और ब्रिटेन में लोग एक-दूसरे से अलग रहे, अभी के लिए मैं भारत में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.