नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक उलटफेर के बाद से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में खलबली मची हुई है। तीनों पार्टियों को डर है कि कहीं उनके विधायक बीजेपी की तरफ ना चले जाएं, ऐसे में रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद यादव और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने विधायकों से मिलने होटल पहुंचे जहां उन्हें ठहराया गया है। एनसीपी विधायकों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने विश्वास दिलाया कि आप चिंता न करें हमारा गठबंधन लंबा चलेगा।
गौरतलब है कि, बीजेपी और अजित पवार ने मिलकर सरकार बना लिया है लेकिन अभी फ्लोर टेस्ट में उन्हें अपना बहुमत पेश करना है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को दर है कि उससे पहले कहीं उनके विधायक दल ना बदल ले ऐसे में सभी पार्टियां अपने विधायकों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। कांग्रेस ने अपने विधायकों को जुहू इलाके के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में रखा है तो एनसीपी ने पवई के द रेनेसां होटल में रखा है। वहीं शिवसेना की बात करें तो वह द ललित होटल में अपने विधायकों को रखे हुए है।
इससे पहले बीजेपी के विधायक आशीष शेल्लार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने शिवसेना पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बहुमत दिया था, लेकिन शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है।
शेल्लार ने शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को त्याग दिया है। जनादेश का अपमान करके महापाप किया है। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। विधानसभा में बीजेपी विश्वासमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ मीटिंग में फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति तय की गई है।