नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। दरअसल शिवसेना प्रमुख अगले हफ्ते अयोध्या के दौरे पर जाने वाले हैं, उसी पर तंज कसते हुए रामदास अठावले ने कहा कि अगर ठाकरे 10 बार भी अयोध्या जाएं तो भी राम मंदिर में निर्माण में तबतक कोई मदद नहीं मिलेगी, जबतक कि सुप्रीम कोर्ट इस बारे में अपना फैसला ना सुना दे। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले के इस बयान पर शिवसेना के किसी भी नेता ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।
सांसदों को घुमाना चाहते हैं तो अच्छा
शिवसेना के नेताओं का अठावले के बयान पर कहना है कि वह सही समय आने पर इसपर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। बता दें कि अठावले ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे अपने नए चुने हुए सांसदों को अयोध्या घुमाना चाहते हैं तो अच्छा है, लेकिन ऐसा करने से राम मंदिर निर्माण में किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिलने वाली है। राम मंदिर तभी बनेगा जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना दे। अन्यथा ठाकरे चाहे 10 बार अयोध्या जाएं इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
16 को अयोध्या जाएंगे उद्धव
अठावले ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वह चाहते हैं कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो, लेकिन हमे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार क रना होगा। कोर्ट के फैसले के बाद ही राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि अठावले की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब उद्ध ठाकरे अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को 16 जून को अयोध्या लेकर जा रहे हैं। इससे पहले उद्धव ठाकरे लोकसभा चुनाव से पहले पिछले वर्ष नवंबर माह में अयोध्या पहुंचे थे, इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि पहले राम मंदिर फिर सरकार।
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा था कि हम 2024 का चुनाव बैलेट से लड़ने के लिए तैयार हैं लेकिन मेरी पार्टी बैलेट पेपर का विरोध करती है। क्योंकि इससे बहुत ज्यादा बोगस वोटिंग होती है।