शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे और राज्य के मौजूदा CM एकनाथ शिंदे के बीच टकराव खत्म नहीं हो रहा है। उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नजर नागपुर के RSS कार्यालय पर लगी है। इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे ने RSS संघ के मुखिया मोहन भागवत को इनसे सतर्क रहने की सलाह तक दे डाली।
नागपुर में विधान भवन परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया, कल उन्होंने मुंबई में हमारे BMC कार्यालय पर कब्जा करने की कोशिश की। आज वे RSS कार्यालय गए। चूंकि आरएसएस मजबूत है, इसलिए वे इसके कार्यालय पर कब्जा नहीं कर सके। लेकिन RSS को अब से सतर्क रहने की जरूरत है, उनकी बुरी नजर है।
बता दें कि ठाकरे और शिंदे गुटों के बीच बुधवार शाम दक्षिण मुंबई में BMC मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस के हस्तक्षेप करने तक परिसर में एक घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही। नागपुर में विधान भवन परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया।
ठाकरे की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उन पर ‘‘गिरगिट से भी जल्दी रंग बदलने’’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पर ठाकरे के बयान से दुखी हैं, और कहा कि शिवसेना नेता शिंदे की रेशमबाग यात्रा को ‘‘पचा’’ नहीं पा रहे।