नई दिल्ली : उद्धव सरकार ने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया है कि दफ्तर में जींस और टीशर्ट पहनकर न आएं.
सरकार ने कहा है कि, स्थायी और संविदा कर्मचारी सचिवालय और सरकारी दफ्तरों में जींस-टी शर्ट पहनकर न आएं, कर्मचारियों को प्रोफेशनल दिखने के लिए फॉर्मल कपड़े पहनने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें : ‘तैमूर’ के नाम पर हुआ था बवाल, दूसरे बच्चे का क्या नाम रखेंगे सैफ-करीना?
गौरतलब है कि इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों से कर्मचारियों को जींस-टीशर्ट न पहनने के आदेश की खबरें आती रही हैं, 2018 में राजस्थान सरकार ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया था.
श्रम विभाग के कमिश्वर द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया था कि दफ्तर में जींस-टीशर्ट पहनकर न आएं.
ये भी पढ़ें : लेख : ‘यूसुफ खान’ कैसे बने ‘ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार’ : आग़ा ख़ुर्शीद ख़ान
इससे पहले झारखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे आदेश दिए जा चुके हैं, कर्मचारी परिसंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा था कि जींस और टी शर्ट को पूरी दुनिया पहनती है, दफ्तर में इसे पहन कर आने से काम पर क्या फर्क पड़ेगा ये सरकार बताए.