नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के कारण देश पिछड़ा बना हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के जामिया मिल्ल्िाया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पहले खान अब्दुल गफ्फार खान मेमोरियल लेक्चर को संबोधित करते हुए कांत ने यह बात कही. कांत ने कहा, ‘भारत का पूर्वी हिस्सा खासकर बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़, एमपी तथा राजस्थान भारत को पिछड़ा बनाए हुए है, खासकर सामाजिक संकेतकों पर. हमने कारोबारी सुगमता तो बढ़ाई है, लेकिन मानव विकास सूचकांक में पीछे बने हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिये नीति आयोग के इस बयान पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा है कि आज ये कहा जा रहा है कि बिहार, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी जैसे राज्यों की वजह से देश पिछड़ रहा है. अगर सरकार विकास के समान अवसर सुनिश्चित करती तो ऐसा बयान नहीं दिलवाती. ये इन राज्यों में बसनेवाली जनता का घोर अपमान है. सरकार को इन राज्यों के निवासियों से माफ़ी माँगनी चाहिए।
गौरतलब है कि अमिताभ कांत ने कहा, ‘शिक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण हैं और इन दो क्षेत्रों में भारत पिछड़ रहा है. हमारे यहां शिक्षा की स्थिति काफी खराब है, कक्षा पांच का स्टूडेंट दूसरी कक्षा का जोड़-घटाने नहीं कर पाता. नवजात मौत दर काफी ज्यादा है. जब तक हम इन पहलुओं में सुधार नहीं करेंगे, हमारे लिए सतत रूप से बढ़ना कठिन होगा.’