तुर्की राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान ने तुर्क कतर साझा फौजी ताकत कमांडरशिप के हवाले से इजहार ख्याल करते हुए कहा किसी को भी हमारे मुल्क की इस जुगराफिया में मौजूद रहने पर बेचैनी महसूस नहीं करनी चाहिए
तुर्क राष्ट्रपति कतर के सरकारी दौरे के दौरान तुर्की और कतर साझा फौजी ताकत के हेड क्वार्टर #तारिक़ बिन जियाद छावनी का दौरा करते हुए खिताब किया
उन्होंने तुर्की की सरहदों के अंदर और बाहर तुर्की की बका मिल्लत की सलामती दोस्त और बिरादर मुल्क में अमन और चैन के माहौल के कयाम के लिए अपनी जान को दांव पर लाते हुए अपना फर्ज पूरा करने वाली फौजी ताकतों की कामयाबी की दुआ की
तुर्की राष्ट्रपति ने बताया कि कतर की सलामती हमें अपने मुल्क की सलामती की हद तक अजीज है आप लोग कतर के फौजीयों तरक्की फौजियों की तालीम और तबियत में भरपूर मदद जंगी ट्रेनिंग और मैदान में जंगी सलाहियतों के फरोग में मदद देते हुए क़तर की सुरक्षा को और ताकत को बढ़ावा दे रहे हैं आप तारीफ के काबिल काम कर रहे हैं
तुर्क फौजी साल 2017 से कतरी भाइयों के सुरक्षा अमन और अमन की जमानत बने हुए आपने बेहतरीन किरदार और उसके साथ कतर की आवाम के दिलों को फतह कर रखा है राष्ट्रपति ने बताया की तुर्की अपनी तारीख में कभी भी अपने दोस्तों को खतरे में तन्हा नहीं छोड़ा
तुर्की बुनियादी तौर पर दोस्त पाए जाते हैं और खलीजी मुल्क में अमन और अमान सलामती और इत्तेहाद को बड़ी अहमियत देते हैं।