नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इस साल भी लोग नवरात्रि को उतने उत्साह और धूमधाम से नहीं मना सकेंगे लेकिन ट्रेल के शानदार ऑफर्स के साथ वे अपने प्रियजनों के साथ घर पर रहकर यह त्योहार मना सकते हैं।
इस साल भारत के सबसे बड़े लाइफस्टाइल सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ट्रेल अपने नवरात्री स्पेशल कैम्पेन के साथ यूज़र्स के लिए मज़ेदार और अनोखे वीडियो पेश कर यह त्योहार मनाने जा रहा है।
ये भी पढ़ें : लेख : गुजरात में अस्पतालों के बाहर गुजरात मॉडल खोज रहे हैं गुजरात के लोग, मिल नहीं रहा : रवीश कुमार
कंपनी ने बयान जारी कर बताया की अनीषा, उन्नति जैन, कनिका, इशा, शुभि गर्ग और दिशा खेत्रपाल जैसे ट्रेल के प्रसिद्ध क्रिएटर्स नवरात्रि स्पेशल मेकअप, नवरात्रि स्पेशल ब्यूटी टिप्स, बिगिनर्स के लिए फेस्टिवल मेकअप, लंबे समय तक टिकने वाले आसान नवरात्रि मेकअप, नवरात्रि वेस्टर्न और मेकअप लुक के साथ कई अन्य विषयों पर अपने घर बैठे वीडियो तैयार करेंगे और उन्हें त्योहार मनाते हुए ही शेयर करेंगे।
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
इस ऑनलाइन जश्न के साथ, इस नवरात्रि भारत की विविध परंपराओं को जीवंत करने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, जबकि यूज़र्स का जानकारीपूर्ण और सार्थक सामग्री के साथ मनोरंजन भी किया जाएगा।