राजस्थान में मौसम के कहर बरपाने का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। लगभग 25 लोगों की जान लेने वाला मौसम फिर करवट बदल सकता है। इसके लिए मौसम विभाग जयपुर ने अलर्ट जारी किया है, जिससे राजस्थान के लिए आगामी 72 घंटे मौसम के मिजाज के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं।
इस दौरान कहीं लू तो कहीं तेज अंधड़ लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर सकता है। बता दें कि 7 और 16 अप्रैल को आंधी-बारिश ने राजस्थान के कई जिलों में कहर बरपाया था, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई थी।
( Sand and Dust Storm Warning ) मौसम विभाग जयपुर ने 23 अप्रैल् से 25 अप्रैल 2019 के लिए राजस्थान को पश्चिमी व पूर्वी दो हिस्सों में बांटकर चेतावनी जारी की है। जिसके तहत 23 अप्रैल पश्चिमी राजस्थान के एक-दो स्थानों पर उष्ण लहर मतलब लू चलने की संभावना है। इससे बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर व जोधपुर जिले प्रभावित होने की आशंका है।
यहां तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी ( Dust Storm )
मौसम विभाग जयपुर की ओर से 24 व 25 अप्रैल के लिए जारी अलर्ट में कहा गया है कि दो स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं, अंधड़ व बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इससे जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, नागौर व श्रीगंगानगर जिले प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान सीकर, झुंझुनूं और अजमेर में भी इन दिनों के दौरान मौसम का मिजाज बदल सकता है।
मालूम हो कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार रात तेज आंधी और बारिश से बड़ी तबाही हुई था. बिजली गिरने से पूरे राज्य में अलग-अलग इलाकों में 10 लोगों के मौत की खबर है. हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 16 लोगों की मौत हुई थी।. बारिश और तूफान की वजह से हुए जानमाल के नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया था. कई जगह पर ओले पड़ने से खेतों में फसल भी खराब हो गई थी।