नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुष्पेंद्र यादव नाम के युवक के एनकाउंटर पर विपक्ष के बाद अब भाजपा नेताओं ने भी सवाल उठाए हैं। विपक्षी दल लगातार इस एनकाउंटर को फर्जी करार दे रहे हैं। वहीं अब आजमगढ़ से अखिलेश यादव के सामने भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़े एक्टर निरहुआ और मध्य प्रदेश के गुना से भाजपा सांसद कृष्णपाल सिंह ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
भाजपा नेता दिनेश लाल निरहुआ ने पुष्पेंद्र एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की है। भाजपा नेता ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन है की झाँसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में की जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि मामले का सच सामने लाया जा सके। वहीं मध्य प्रदेश के गुना से कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा सांसद केपी सिंह ने भी एनकउंटर पर सवाल उठाए हैं। योगी आदित्यनाथ को लिखी अपनी चिट्ठी में उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।