तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक सत्यजीत विश्वास की ह!त्या के मामले में बीजेपी विधायक मुकुल रॉय सहित चार लोगों के खिलाफ बंगाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
ख़बरों के मुताबिक, टीएमसी विधायक विश्वास को शनिवार की रात को गो!ली मारी गई थी। यह घटना तब घटी जब वह शनिवार की रात को अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में मंच से उतरने के बाद हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गो!लियां चला दी थी। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृ!त घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने उनपर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गो!ली चलाई थी। घटना के बाद इलाके में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है। पुलिस ने बताया कि जिन चार लोगों के नाम एफआईआर में हैं, उनमें से दो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधिकारी का कहना है, नादिया पड़ोसी देश बांग्लादेश से सटा हुआ है। यह भी हो सकता है कि विधायक की ह!त्या के बाद हमलावर बांग्लादेश भाग गए हों। सीमा पर आवाजाही पर नजर रखने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है।

विश्वास की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। टीएमसी ने पुलिस से मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है।विधायक की ह!त्या के बाद से तृणमूल भाजपा को लेकर आ!क्रामक हो गई है।
पार्टी का कहना है कि इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ है। तृणमूल नेता शंकर दत्ता का आरोप है कि विश्वास की हत्या भाजपा ने साजिश के तहत करवाई है।
वहीं बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने ह!त्या को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
बता दें कि मुकुल रॉय बंगाल की राजनीति में चर्चित चेहरा हैं। पिछले साल ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन दामा था। वह कभी ममता बनर्जी के बेहद करीबी थे, हालांकि बाद में दोनों के बीच तल्खी आ गई।