नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की गाड़ी पर रविवार सुबह उत्तर 24 परगना के श्यामनगर में हमला हुआ। सिंह ने आरोप लगाया कि हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया। सांसद अर्जुन सिंह पर हमले के खिलाफ भाजपा ने बैरकपुर में सोमवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद बुलाया है। वहीं बीजेपी सांसद पर हुए हमले का विरोध दर्ज कराते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, टीएमसी पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
श्री नड्डा ने कहा कि यह हिंसा तृणमूल कांग्रेस की असहाय स्थिति को दर्शाता है तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ स्थिति बदल रही है. प्रत्येक दिन भाजपा कार्यकर्ताओं को सताया जा रहा है. आने वाले दिनों में कार्यकर्ता उसके खिलाफ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस तृणमूल कांग्रेस के इशारों पर काम कर रही है. पुलिस का यह अत्याचार साबित करता है कि राजनीतिक प्रतिहिंसा से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कैसे राज्य प्रशासन का विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं.
बता दें कि, 24 परगना जिले के श्यामनगर रेलवे स्टेशन के पास का है। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सासंद अर्जुन सिंह अपने समर्थकों के साथ उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर इलाके में एक कार्यालय पहुंचे थे। उनका आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में अवैध रूप से कब्जा किया था। इसी क्रम में दोनों दलों के बीच झड़प हो गई और अर्जुन सिंह की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए थे।