फिरोजाबाद 22 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सरसागंज में बुधवार तड़के करीब तीन बजे भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार हादसा सरसा गंज थाना क्षेत्र के कठफूरी इलाके में उस समय हुआ जब एक चालक ने सुबह करीब तीन बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी।
ये भी देखें:ओमेक्रोन का डर: सरकार की देश भर में प्रतिबंध लगाने की तैयारी
फिरोजाबाद से कानपुर जा रही वैगनआर कार खड़े ट्रक से टकरा गई। कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया जाएगा।
ये भी देखें:मंत्री अजय मिश्रा को हटाओ’ : किसानों की ‘हत्या’ मामले में विरोध जताने सड़क पर उतरा विपक्ष
बता दें कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सरसागंज में बुधवार तड़के करीब तीन बजे भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी,फिरोजाबाद से कानपुर जा रही वैगनआर कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।