नई दिल्ली: टेलीकॉम इंडस्ट्री के इतिहास में वोडाफोन आइडिया को अबतक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है। वोडाफोन आइडिया को समायोजित सकल राजस्व यानि एजीआर की वजह से दूसरी तिमाही में 50921 करोड रुपए का रिकॉर्ड घाटा हुआ है। पिछले वर्ष दूसरी तिमाही में कंपनी को 4947 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। भारत के कॉर्पोरेट घाटे के इतिहास में किसी भी कंपनी को यह अबतक का सबसे बड़ा तिमाही घाटा है। इससे पहले टाटा मोटर्स को पिछले वर्ष दिसंबर माह में 26961 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वोडाफोन आइडिया को हुए बड़े घाटे के बाद कंपनी ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल को इस तिमाही में कुल मिलाकर करीब 74 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें वोडाफोन-आइडिया को नुकसान जहां 50921.9 करोड़ रुपये है वहीं भारती एयरटेल को 23,045 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
देश के कॉर्पोरेट इतिहास में वोडाफोन-आइडिया ने एक तिमाही में सबसे बड़ा नुकसान दर्ज किया है। इससे पहले एक तिमाही में सबसे अधिक नुकसान 26992 करोड़ रुपये का था। टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2018 में 26,992.50 करोड़ रुपये का एक तिमाही में नुकसान दर्ज किया था। सबसे अधिक नुकसान में मामले में भारतीय एयरटेल 23045 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर है।
एक तिमाही में सबसे अधिक नुकसान उठाने वाली कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉर्प, टाटा स्टील-भूषण स्टील और रिलायंस कम्यूनिकेशन भी शामिल है। इंडियन ऑयल को जून 2012 की खत्म हुई तिमाही में 22451 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं टाटा स्टील-भूषण स्टील और रिलायंस कम्यूनिकेशन ने मार्च 2018 को खत्म हुई तिमाही में क्रमशः 21252 करोड़ रुपये और 19776 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था।