कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राहुल गांधी के उड़ाने वाली इस धमकी से जुड़ा खत मिला है। इस खत के मिलने से हड़कंप मच गया है। राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाराष्ट्र में हैं। उनकी ये यात्रा सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कश्मीर जाकर खत्म होगी।
राहुल की यात्रा अब 23 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार बुरहानपुर से ही यात्रा का प्रदेश में प्रवेश होगा। यात्रा 28 नवंबर को इंदौर में पहुंचेगी और यहां खालसा स्टेडियम में रुकेगी। याद दिला दें कि बीते सप्ताह खालसा कॉलेज में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पहुंचने पर सिख समुदाय के रागियों ने जमकर बवाल किया था।
जानकारी के अनुसार, यह धमकी भरा पत्र गुरुवार शाम कोरियर सर्विस के जरिए जूनी इंदौर के इलाके की एक मिठाई की दुकान पर पहुंचा। इस पत्र में वर्ष 1984 में हुए दंगों का जिक्र है सबसे ऊपर ‘वाहेगुरु’ लिखा हुआ है। इस पत्र में लिखा गया है कि 1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए। सिखों का कत्लेआम किया गया, किसी पार्टी ने जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।
उल्लेखनीय है की इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी भरा खत तब जाकर मिला है, जबकि 20 नवंबर को कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली है। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस पार्टी की यह महत्वपूर्ण भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गाँधी कर रहे हैं। इस धमकी भरे खत को लेकर जहाँ पुलिस विभाग में हड़कंप है वहीं राजनैतिक गलिहारों में भी इस धमकी भरे खत को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।