नई दिल्ली : सँयुक्त किसान मोर्चा के अंतर्गत आंदोलन चला रहे हरियाणा के सभी किसान संगठनों की बैठक में तय हुआ कि टिकरी, सिंघु, शाजहाँपुर व सुनहेड़ा (पुन्हाना) बोर्डरों पर किसानों की संख्या बढ़ाने को प्राथमिकता दी जाएगी।
टिकरी बॉर्डर पर आज किसान नेता जोगेंदर नैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में गिरफ्तार आंदोलनकारियों को रिहा करवाने तथा दिल्ली व हरियाणा में बनाये गए पुलिस केसों को रद्द करवाने हेतु कदम उठाने का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें : बीजेपी द्वारा राम के नाम पर धन लूटने के अभियान से परेशान है लोग ?
महम पुलिस द्वारा भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा को काले झंडे दिखाने पर 200 से ज्यादा किसानो पर मुकदमे बनने की निंदा की गई व इसके साथ ही कहा गया कि भाजपा व जजपा नेताओ का बहिष्कार जारी रहेगा।
बैठक में दूध के भाव बढ़ाने तथा गेंहू की फसलों को नष्ठ करने सम्बन्धी समाचारों का गंभीर संज्ञान लेते हुए यह अपील की गई कि सँयुक्त किसान मोर्चा द्वारा घोषित कार्यक्रमो के अतिरिक्त अन्य कोई विवादास्पद गतिविधियां न करे जिससे किसान आंदोलन में भटकाव पैदा होता हो।
आंदोलन को तेज करने के लिए प्रदेश के किसान संगठनों ने अपने सुझाव दिए जिन्हें कल सँयुक्त किसान मोर्चा की सिंघु बॉर्डर पर होने वाली बैठक में रखा जाएगा।
आज बैठक में टिकरी बॉर्डर पर बिजली व पानी की आ रही समस्याओं पर सँयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय अधिकारियों से मिलेगा।
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
इस अवसर पर किसान आंदोलन के अब तक हुए कार्यक्रम की समीक्षा रखते हुए इंद्रजित सिंह ने कहा कि आंदोलन निरन्तर जोर पकड़ रहा व और ज्यादा विस्तार हो रहा है
योगेंद्र यादव ने बैठक में कहा कि इस ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने यह साबित कर दिया है कि इस निरकुंश सरकार को चुनौती दी जा सकती है व किसान आंदोलन से किसान की पगड़ी की रक्षा हुई व इससे देशभर में किसानों का मान सम्मान बढ़ा है