लोकसभा चुनाव 2019 में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। जिस पर हाल ही में सामने आए एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के ओपिनियन पोल ने भी ठप्पा लगा दिया है। आपको बता दें कि इस ओपिनियन पोल के मुताबिक आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नहीं दिखाया जा रहा है। लोकसभा की कुल 543 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को इस बार लगभग 200 सीटें मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 282 था यानी कि साल 2014 में केंद्र की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से आई थी लेकिन इस बार के हालात साल 2014 से बिल्कुल अलग है एक तो देश से मोदी लहर का नामोनिशान पूरी तरह से मिट चुका है। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की जिस तरह से किरकिरी हो रही है। लोगों ने यह मन बना लिया है कि मोदी सरकार को इस बार केंद्र की सत्ता में नहीं लाया जाएगा।

एबीपी न्यूज़ और सी मोटर द्वारा किए गए ओपिनियन पोल में लगभग 22309 लोगों की राय ली गई है। इस ओपिनियन पोल में लोगों से पूछा गया था कि आज अगर चुनाव होंगे तो वह किसे चुनेंगे लोगों के जवाबों के अनुसार यह सामने आया है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिलेगा। केंद्र की सत्ता में बैठी एनडीए को 233 तो यूपीए को 167 और अन्य पार्टियों के खाते में 143 सीटें जा सकते हैं।

गौरतलब है कि केंद्र की सत्ता में आने के लिए बहुत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और बहुमत से जीतने के लिए 272 सीटें चाहिए होंगी। ऐसे में एनडीए इससे 39 सीट दूर रह सकती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत से 69 सीट पीछे होने की आशंका है। वहीं, कांग्रेस को 109 सीटें मिल सकती हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की हालत ऐसी है कि कोई भी अन्य राजनीतिक दल उनसे ज्यादा मजबूत स्थिति में है। खासतौर पर अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो सपा बसपा गठबंधन अब तक का सबसे ऐतिहासिक गठबंधन माना जा रहा है। जो कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें जीत सकता है।