नई दिल्ली : असम सरकार ने माता-पिता के लिए एक योजना शुरू की है, जो उनके बोझ को हल्का करेगी, असम सरकार अब राज्य में लड़कियों की शादी में एक तोला सोना देने जा रही है.
दरअसल, असम सरकार की अरुंधति गोल्ड योजना के तहत, माता-पिता को अपनी बेटी की शादी में मुफ्त में 10 ग्राम सोने का सिक्का दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Big Boss 14 : विकास गुप्ता ने अर्शी खान को दिया पूल में धक्का, बिग बॉस ने दिया ये दंड
अरुंधति गोल्ड स्कीम के तहत असम सरकार 5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को 1 तोला सोना प्रदान करेगी, इस स्कीम के तहत एक परिवार की पहली दो संतानों पर ही सोना दिया जाएगा.
सरकार अरुंधति गोल्ड स्कीम के तहत, विवाह के पंजीकरण के बाद विवाहित बेटियां, 10 ग्राम सोने की हकदार हैं.
इस गोल्ड स्कीम के कारण सरकार ने बेटियों को कुछ वित्तीय सुरक्षा भी मिलेगी, इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी के लिए पंजीकरण कराना होगा.
ये भी पढ़ें : Farmers Protest: संसद की स्थायी समिति की बैठक आज
पंजीकरण के आवेदन के दिन ही बेटियां इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकती हैं, इसके लिए लड़की की उम्र कम से कम 18 साल और दूल्हे की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए.
इस योजना का लाभ केवल उन परिवारों को मिल सकता है जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है.