साल 2019 के लोकसभा चुनाव आने से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अयोध्या में स्थित राम मंदिर के निर्माण को लेकर एक बार फिर से बयानबाजी करने शुरू कर दी है। गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में सुनवाई की तारीख आगे कर दी थी।
जिसके चलते उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट का काफी विरोध भी किया गया था। आपको बता दें कि साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की जनता से यह वादा किया था कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू करवाया जाएगा लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है और अब हिंदूवादी संगठनों द्वारा बीजेपी पर लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण शुरू करने का दबाव बनाया जा रहा है।
इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश के घोसी से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भड़काऊ बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बाबरी मस्जिद को गिराने के लिए जिस तरह से कार सेवा हुई थी ठीक उसी तरह से कार सेवा चलवा कर राम मंदिर का निर्माण शुरू हो पाएगा। यह मुद्दा लोगों की आस्था से जुड़ा है। जिसे सुप्रीम कोर्ट हल नहीं कर सकता राम मंदिर देश के 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था का मामला है।
आपको बता दें की हरिनारायण राजभर का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भगवान राम के लिए एक घर बनवाया जाना चाहिए। क्योंकि उन्हें त्रिपाल में ठंड लगती है इस संबंध में उन्होंने फैजाबाद के डीएम को पत्र लिखने की बात भी कही है। गौरतलब है कि इस वक्त देश के सभी साधु संतों और हिंदूवादी संगठनों द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग की जा रही है।