हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वॉटसन ने कठुआ गैंगरेप केस में पीड़िता के परिवार की तरफ से केस लड़ रहीं वकील दीपिका सिंह रजावत की तारीफ की है। एमा वॉटसन ने ट्विटर पर दीपिका की फोटो शेयर करते हुए उन्हें शक्तिशाली बताया है। बता दें कि दीपिका उस वक्त पीड़िता के परिवार के साथ खड़ी रहीं, जब प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग तक आरोपियों का समर्थन कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर एमा वॉटसन की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है। एक्ट्रेस ने दीपिका सिंह रजावत की जो फोटो शेयर की है उसे देखकर उनके मजबूत इरादों का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि दीपिका की ये फोटो केस की सुनवाई के बाद ली गई है। जम्मू बार एसोसिएशन ने दीपिका पर केस छोड़ने का काफी दबाव बनाया था।
इसके बावजूद वो डटी रहीं। दीपिका ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा था, ‘मेरा बलात्कार भी हो सकता है। मेरा कत्ल भी किया जा सकता है और शायद मुझे कोर्ट में प्रैक्टिस न करने दिया जाए। मुझे अलग-थलग कर दिया गया है’। धमकियों और बायकॉट के बावजूद दीपिका ने केस नहीं छोड़ा ।