केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के राज में देश में मॉब लिं!चिंग की कई घटनाएं घट चुकी हैं। लेकिन मोदी सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। गौरतलब है कि बीजेपी शासित राज्यों में हिंदूवादी संगठनों और मोदी समर्थकों द्वारा धर्म विशेष या जाति विशेष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। किसी भी छोटी बात के लिए कुछ लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर किसी भी शख्स को पीट-पीटकर मौ!त के घाट उतार देती है।
अब बिहार के अररिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर एक बुजुर्ग को लोगों ने पीट-पीटकर मा!र डाला है। बताया जा रहा है कि अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र के सिमर बनी गांव में घटित हुई इस घटना में 300 लोगों की भीड़ ने पशु चोरी के शक के आधार पर 55 साल के बुजुर्ग काबुल की पीट-पीट कर हत्या कर दी है।

बताया जा रहा है कि भीड़ तंत्र का शिकार बना बुजुर्ग शख्स काबुल पास ही के गांव का रहने वाला था। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें काबुल भीड़ से जान की भीख मांग रहा है। लेकिन भीड़ में से किसी का भी दिल नहीं पसीजा। भीड़ उसे तब तक मा!रती रही, जब तक उसकी जान नहीं चली गई।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से पीड़ित बुजुर्ग शख्स पर डंडों से वार करती जा रही है और उसे चोर बता रही है।
. वीडियो में कई हमलावरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उनमें से अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़ित शख्स भीड़ को कह रहा है कि उसने पशु चोरी नहीं की है, लेकिन उसकी कोई बात नहीं सुनी गई।

आपको बता दें कि इस मामले में बीजेपी एक बार फिर जनता के निशाने पर आ गई है इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों ने भी मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोल दिया है। इसके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस संदर्भ में कड़ी करवाई करने की मांग की है।