लखनऊ (यूपी): अखिलेश यादव को मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचना था लेकिन दोपहर दो बजकर 34 मिनट पर उन्होंने ट्वीट किया और आरोप लगाया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रोक कर रखा गया है, हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है, जबकि बीजेपी के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं, हारती हुई बीजेपी की ये हताशा भरी साज़िश है, जनता सब समझ रही है।
तीन बजकर चार मिनट पर खबर आई कि अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर के लिये उड़ चुके हैं, फिर तीन बजकर 10 मिनट पर अखिलेश ने ट्वीट किया, सत्ता का दुरूपयोग हारते हुए लोगों की निशानी है… समाजवादी संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा! हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं।
अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर में गठबंधन सहयोगी जयंत चौधरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय में होनी वाली है जब अगले दो सप्ताह में पश्चिमी यूपी में चुनाव होने वाले हैं और भाजपा ने जयंत चौधरी को साथ आने का ऑफर दिया है, हालांकि जयंत चौधरी इस न्योते को ठुकरा चुके हैं।