नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से अपने बयान के बचाव में ऐसी बात कही है जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गए हैं। अपने हाल के बयान पर हंगामा होने के बाद अधीर रंजन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के तौर पर कराते हैं, लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं कि हां मैं पाकिस्तानी हूं। अधीर रंजन के इस बयान के बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है। मैं आज कहना चाहता हूं कि हां मैं पाकिस्तानी हूं। आपको जो करना है वो कर लो। यहां पर हां को हां बोलना खतरे से खाली नहीं है। दिल्ली में बैठे लोग जो कहेंगे हमें मान लेना होगा वरना हम देशद्रोही बन जाएंगे।’
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘…आज हम कहां रह रहे हैं? हमें वही करने को कहा जाता है जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कहते हैं। हमें ये स्वीकार नहीं है। ये देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के बाप का नहीं है। हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं है। उन दोनों को ये बात समझना चाहिए। वो आज हैं लेकिन कल नहीं होंगे।’
यह भी पढ़े: हिरासत के 163 दिन बाद अब सरकारी आवास में शिफ्ट किए जाएंगे उमर अब्दुल्ला
ऐसा नहीं है कि अधीर रंजन चौधरी ने पहली बार ऐसा कोई बयान दिया है। वे अपने बयानों के कारण पहचाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में जम्मू कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के आतंकी कनेक्शन पर कहा था कि अगर देवेंद्र सिंह की जगह देवेंद्र खान होता तो ट्रोल आर्मी इस मामले को काफी उछाल देती। इससे पहले वह कई बार संसद सत्र में भी बोल चुके हैं। जहां एक तबका अधीर रंजन को विवादित बयान देने वाला कहता है तो दूसरा तबका इनके बयानों की सराहना करता है।