उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी राज्य से अपराध खत्म करने की बात कहती है। लेकिन उनके अपने ही नेता के गंभीर अपराधों में लिप्त हैं और योगी सरकार उनके खिलाफ किसी भी तरह के ठोस कदम नहीं उठा रही है।
अब खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी के नेता नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बहुत ही शर्मनाक काम किया है। खबर के मुताबिक बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बांटे जाने वाले खाने के पैकटों में शराब की बोतलें रख कर बांटी हैं। बीजेपी नेता के बेटे की इस शर्मनाक हरकत का खुलासा तब हुआ जब इन पैकेट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई।

आपको बता देंगे भारतीय जनता पार्टी दलितों को लुभाने और उन्हें अपने पाले में लेने के लिए हर कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में नरेश अग्रवाल ने श्रवण देवी मंदिर पर पासी समाज के लोगों के लिए सम्मेलन आयोजित किया था। जहां पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों में खाने के पैकेट बांटे गए लेकिन इस खाने के पैकेट में पूरी सब्जी के साथ साथ एक शराब की बोतल भी रखी गई थी।
सबसे शर्मनाक बात यह है कि पार्टी कार्यकर्ता ने बच्चों को भी लंच पैकेट के साथ शराब बांटी, जिसकी तस्वीरें व वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है।
मामले में हरदोई से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने अपनी ही पार्टी के नेता अग्रवाल पर शराब बंटवाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। उन्होंने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर शिकायत की है।
उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, ‘यह अत्यन्त दु:खद है कि जिस संस्कृति की हमारी पार्टी दुहाई देती है। लेकिन बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल उस संस्कृति को ही भूल गए हैं।’ पत्र में पार्टी की नीतियां और समाज के बोर में अन्य बातों का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे पासी समाज का उपहास और शराब बांटने जैसे कार्य को निंदनीय बताया है।