देश में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के विरोध में हवा बह रही है। माना जा रहा है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मोदी मैजिक काम नहीं कर पायेगा। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी का मजबूती पकड़ना भी बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है। आपको बता दें कि इस वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त पार्टी की साख बचाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। वहीं सहयोगी पार्टियों ने भी बीजेपी का विरोध करना शुरू कर दिया है।
अब खबर सामने आ रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को सहयोगी दलों ने खुलेआम अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की महिला नेता अनुप्रिया पटेल ने यह अल्टीमेटम दिया था कि जब तक पार्टी उनकी मांगे नहीं मानती तब तक वह बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम मैं शामिल नहीं होंगी। अब खबर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर योगी सरकार की सहयोगी पार्टी सुभासपा ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है। सुभासपा का कहना है कि गाजीपुर में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।

बताया जा रहा है कि सुभासपा और अपना दल दोनों ही राजनीतिक पार्टियां बीजेपी से नाराज चल रही हैं। कई मौकों पर सुभाष पा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी और योगी सरकार के खिलाफ बयान बाजी कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। लेकिन अब उन्होंने पीएम मोदी की गाजीपुर रैली में शामिल ना होने की बात कहकर पार्टी के लिए चिंता बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि बीजेपी ने महाराजा सुहेलदेव का अपमान किया है। इसलिए वह इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे। दूसरी तरफ अपना दल की महिला नेता अनुप्रिया पटेल भी दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौट चुकी हैं। उन्होंने यूपी सरकार के सभी सरकाई कार्यक्रमों में शिरकत करने से इंकार कर दिया है।