उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग का निर्वस्त्र शव मिलने की घटना के बाद हड़कंप मच गया है। परिजनों का आरोप है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है। मामले की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमों को लगाया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद औरैया की पुलिस अधीक्षक निगम फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच के लिए एसओजी और सर्विलांस के साथ पुलिस की 10 टीमों को लगाया है। परिजनों के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गई थी और काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई।
कांग्रेस ने शव ले जाते हुए पुलिसकर्मियों और पीछे चल रही एक महिला का वीडियो साझा करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया में 17 साल की एक लड़की का निर्वस्त्र शव खेत में मिला। पुलिस पहुंची और शव को आनन-फानन में लेकर भागने लगी। बदहाल परिवार पीछे दौड़ रहा है।
घटना जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां घर से शौच के लिए निकली किशोरी का शव गांव के बाहर बाजरे के खेत में निर्वस्त्र अवस्था में मिला। घटना को लेकर ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई है।