नई दिल्ली। विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भले ही सीजन में अब तक कोई जीत दर्ज कर सकी हो लेकिन इससे कोहली की कप्तानी पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। खासकर भारतीय टीम में उनकी कप्तानी का रूतबा एक इंच भी नहीं हिला है। मौजूदा पीढ़ी के इस बेहतरीन बल्लेबाज के बारे में बात करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अहम बातें की हैं।
कुलदीप ने कहा है कि कोहली जब भारतीय टीम की ओर से खेलते हैं तब उनमें एक अलग तरह की भूख देखने को मिलती है। इसके साथ ही कुलदीप ने यह मानने से पूरी तरह इंकार कर दिया कि आरसीबी के प्रदर्शन से कोहली की कप्तानी विश्व कप में भी प्रभावित होगी।
कुलदीप न कहा, ‘कोहली दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में शुमार हैं, साथ ही अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। मुझे नहीं लगता उन पर इससे (बैंगलोर के प्रदर्शन) कुछ असर पड़ेगा। जब वे भारत के लिए खेलते हैं तो उनमें अलग किस्म की भूख देखने को मिलती है। हम सब विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से प्रेरणा ने भरे हुए हैं।’
हालांकि कुलदीप ने माना कि टीम संयोजन में कमी का होना आरसीबी की हार के मुख्य कारणों में शामिल है। लेकिन कोहली यहां भी अच्छे फार्म में हैं, ऐसा कुलदीप का मानना है और यह विश्व कर में भारत के लिए अच्छी बात है।
मालूम हो कि आईपीएल में विराट के टीम का बहुत बुरा हाल है जिस टीम एबी डिवीलियर्स और विराट जैसे बल्लेबाज हो तो उसकी बल्लेबाजी इतनी कमजोर कैसे? लेकिन सच्चाई यही है कि विराट टीम अभी 2019 मे सारे मैच हारे हैं।