नई दिल्ली : मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय की मांग वाले राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि सच्चाई ये है कि मछुआरों के लिए वर्तमान की एनडीए सरकार ने साल 2019 में ही मंत्रालय बनाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ 2 सालों में ही मछुआरों के लए बजट में करीब 80 फीसदी का इजाफा किया गया है, इसी तरह पिछली एनडीए सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासी समुदायों के लिए मंत्रालय बनाया था.
ये भी पढ़ें : टूलकिट मामला : पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मिली ज़मानत
पीएम मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी ने पटलवार किया, उन्होंने कहा डियर पीएम, मछुआरों को मछली पालन के लिए एक स्वतंत्र और समर्पित मंत्रालय की जरूरत है, न कि एक मंत्रालय के भीतर एक विभाग की, PS- ‘हम दो हमारे दो’ से असर हुआ है.
बता दें कि चुनावी राज्य पुदुचेरी और केरल के दौरे पर गए राहुल गांधी लगातार मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
बुधवार को कोल्लम में बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह केंद्र सरकार में मत्स्य संबंधी अलग मंत्रालय बनाने के लिए संघर्ष करेंगे, ताकि मछुआरा समुदाय को इन परेशानियों से मुक्ति मिले और उनके हितों की रक्षा हो.